अलवर. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान आगजनी की घटना के विरोध में बुधवार को नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे। वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भारी जाब्ता तैनात रहा। बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि जब लोग शांतिपूर्वक यात्रा निकाल रहे थे तो कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वह लोग चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए तो मजबूर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नूंह में हुए साम्प्रदायिक बवाल के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। अलवर में प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक संजय पंडित, विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री सुबेङ्क्षसह गुर्जर, जिला गोरक्षा प्रमुख रामदयाल ङ्क्षसह, बजरंग दल नगर सह संयोजक हिमांशु सैनी, विधि प्रमुख ओमवीर, केशव प्रखण्ड के प्रखण्ड मंत्री रामलाल यादव, माधव प्रखण्ड के प्रमोद सैनी, शिवाजी प्रखण्ड अध्यक्ष रतनलाल सैनी, प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश शर्मा, महाराणा प्रताप प्रखण्ड मंत्री निरंजन लाल डाटा, शिवाजी प्रखण्ड उपाध्यक्ष कुंवर पाल सैनी, संयोजक गौरव ठकुराल, विजय चौधरी, अभिजीत गोयल, अनुज शर्मा, रवि गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, नरेश धानावत एवं प्रभूदयाल सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।