अकबरपुर . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों महिला नर्सिंग ऑफिसर फस्र्ट को डेपुटेशन पर अलवर लगाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि वापस डेपुटेशन रद्द कर अकबरपुर में लगाया जाए। अगर उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही अलवर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर सीएचसी मेल नर्स फस्र्ट को 8-10 दिन पहले अलवर डेपुटेशन पर लगा दिया। उसे अकबरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वापस लगवाने के लिए मांग करते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल ने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र डेंगू व मलेरिया प्रभावित जोन है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को अधिक परेशानी होती है। सीएचसी पर 300 के करीब ओपीडी एक दिन की रहती है और मेल नर्स फस्र्ट को डेपुटेशन अलवर कर रखा है। जिसे वापस अकबरपुर लगाया जाए, ताकि समस्या नहीं हो।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कालीचरण का कहना है कि महिला नर्स को वापस अकबरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाना चाहिए। जिससे यहां कार्य सही तरह से हो सके और मरीजों को परेशानी न हो। इस मौके पर महेश पटेल, श्योदयाल, कालीचरण, लोकेश यादव, उप सरपंच ललित, पंडित मोहित शर्मा, पप्पू शर्मा अन्य ग्रामीण में मौजूद रहे।