आम कार्यकर्ता को बनाया सीएम उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आम कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों को जुड़कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचित एवं जरुरतमंदों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करना है। अभियान के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह वैन जाएगी। इसमें एनजीओ की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले हम थर्ड नेशन कहलाते थे, अब विकसित नेशन बनने जा रहे हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस अभियान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में जिले से जीते एक विधायक रमेश खींची ही मौजूद रहे। वहीं हनुमान सर्किल पर जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मोदी की गारंटी को सभी ने स्वीकारा दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को सभी ने स्वीकार किया है और राजस्थान में भाजपा को मिली जीत का श्रेय मोदी को जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्चुअली संबोधित किया। वहीं पीएम मोदी ने देश में अनेक स्थानों से वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद भी किया।
अतिथि से आयोजन तक दिखी अव्यवस्था विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि से लेकर आयोजन तक अव्यवस्था की झलक दिखाई दी। आयोजन की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधन के दौरान अलवर के बजाय अजमेर जिला बोल गई, वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा काे 16 दिसम्बर से शुरू होकर 26 दिसम्बर को समापन बता गई, जबकि यह यात्रा 26 जनवरी को पूरी होनी है। इसी प्रकार मंच पर भाजपा नेताओं के बैठने को लेकर भी अव्यवस्था रही। पहले मंच पर कठूमर विधायक रमेश खींची एवं नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर बैठे थे। बाद में नीचे कुर्सियों पर बैठे पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा, बन्नाराम मीणा व जय आहूजा को मंच पर बुलाया गया। वहीं पूर्व विधायक जयराम जाटव को उप मुख्यमत्री के स्वागत के लिए मंच पर जाने से पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। बाद में उन्हें मंच पर भेजा गया। इसको लेकर कुछ भाजपा के नेता नाराजगी भी जाहिर करते दिखे। वहीं वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत होते ही मंच से सभी अतिथि नीचे उतर गए, इस दौरान वहां अव्यवस्था हो गई। काफी देर तक अव्यवस्था रही।