बहरोड़ ञ्च पत्रिका. कस्बे के नया बस स्टैंड पर एक मोबाइल की दुकान के सामने शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। कार चालक सत्यवीर यादव ने बताया कि वह नया बस स्टैंड के पास गाड़ी को मोड़ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आई और उसकी गाड़ी को भयंकर टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोड़ काट रही गाड़ी नया बस स्टैंड पर ही दो तीन बार पलटी मारते हुए फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर ही पलट गई। दोनों गाडिय़ों की टक्कर के बाद कस्बे की सड़कों पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया। हैड़ कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे नया बस स्टैंड पर संजय मोबाईल फोन के सामने दो गाडिय़ों के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देखा तो सड़क पर कार पलटी हुई थी और दोनों ही गाडिय़ों में सवार लोग गाडिय़ों में फंसे हुए थे। जिन्हें अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गायों से भरी पिकअप बरामद, एक तस्कर पकड़ा, पांच फरार
बानसूर . थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को क्षेत्र के गांव बालावास में गौरक्षकों की मदद से गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़कर 6 गोवंशों को मुक्त कराया है। पिकअप में गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था जिस वजह से दम घुटने के कारण दो गायों की मौत हो गई। पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच आरोपी फरार हो गए हैं।
एएसआई सुरेंद्र ङ्क्षसह यादव ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे सूचना मिली की गौ तस्कर गोवंश को गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने गौ रक्षकों की मदद से कस्बे के सभी मार्गो पर नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी को देखकर तस्कर गाड़ी को नारायणपुर रोड से बालावास की ओर भगा कर ले गए। गौ तस्करों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस और गौ रक्षक की टीम ने धर दबोचा।
पुलिस ने एक गौ तस्कर सईद निवासी अलापुर तिजारा को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बरामद गायों को कस्बे की गिरधर गौशाला भिजवा दिया वही मृत दो गायों का पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया।