17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधवार से शुरु होगा प्रसिद्ध धोलागढ़ देवी का लक्खी मेला, देशभर से आते हैं श्रद्धालु, पूरी होती है मन्नत!

धोलागढ़ देवी का सात दिवसीय लक्खी मेला 24 तारीख से शुरु होगा, इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Apr 22, 2019

Dhaulagarh Devi Fair In Kathumar Alwar

बुधवार से शुरु होगा प्रसिद्ध धोलागढ़ देवी का लक्खी मेला, देशभर से आते हैं श्रद्धालु, पूरी होती है मन्नत!

अलवर. अलवर जिले के कठूमर उपखंड की ग्राम पंचायत बहतूकलां स्थित देवी धोलागढ़ का सात दिवसीय लख्खी मेला 24 अप्रेल से भरेगा।
ग्राम पंचायत बहतूकलांं एवं मेला कमेटी के तत्वावधान में मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेले में आने वाले दूरदराज के व्यापारियों ने भी अपनी दुकान सजा ली है। कठूमर- मंडावर सडक़ मार्ग पर बसेठ चौराहा से चार किमी. व कठूमर, लक्ष्मणगढ़ सडक़ मार्ग पर ग्राम खुडिय़ाना से सात किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ों पर स्थित देवी धोलागढ़ का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। देवी के दर्शनार्थ प्रतिवर्ष हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान आदि प्रांतों के श्रद्धालु मैया के दरबार में धोक लगाने एवं मन्नत मांगने पहुंचते हैं। यूपी के मथुरा व आगरा जनपदों के श्रद्धालुओं की देवी के प्रति इतनी अटूट श्रद्धा है कि इनका मंदिर के विकास में इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। इसके अलावा माता धोलागढ़ देवी ट्रस्ट की ओर से न केवल कई विकास कार्य को अंजाम दिया गया है, वरन ट्रस्ट की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं देवी के मढ़ पर संचालित की जा रही है।

यूं तो देवी धौलागढ़ के मंदिर पर श्रद्धालुओं की आवक जावक वर्ष भर रहती है। नवरात्र में भी श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रहती है। लेकिन बैसाख सुदी पंचमी से एकादशी तक भरने वाले लक्खी मेले में अपार श्रद्धालु आते हैं। मेले के दौरान सौलह श्रृंगार करके, लाल जोड़े में मैया की प्रतिमा को ऐसे तरीके से सजाया जाता है कि मानो साक्षात् देवी धरा पर उतर आई हो। इसके अलावा मंदिर परिसर पर की गई रोशनी एवं सजावट इतनी आकर्षक ढंग से की जाती है कि वह कई किलोमीटर दूर से दिखाई देती है।

मेला में मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं 24 घंटे लाइट, स्वास्थ्य विभाग की टीम, अग्निशमन की सेवाएं हर समय उपलब्ध रहेंगी।
सुरेश शर्मा, तहसीलदार एवं मेला मजिस्ट्रेट कठूमर

श्रद्धालुओं की जान व माल की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेले में अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है। जिसमें पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ओम प्रकाश मीणा, डीएसपी लक्ष्मणगढ़

मेले में श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना हो, इसके लिए ग्राम पंचायत की ओर से अनेक वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं। वाहनों की आवाजाही से बचने के लिए कई पार्किंग स्थल भी तैयार किए गए हैं।
नरेंद्र सिंह नरूका, सरपंच ग्राम पंचायत बहतूकलंा