
अलवर. अलवर से रोजाना नीमराणा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर। अब यात्रियों को बसें बदल-बदल कर अलवर से नीमराणा और नीमराणा से अलवर नहीं पहुंचना पड़ेगा। अलवर से जल्द ही नीमराणा के लिए सीधी बस चलेगी।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में रोडवेज के मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक को अलवर से नीमराणा तक सीधी रोडवेज बस चलाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि औद्योगिक हब नीमराणा के लिए अलवर से अब तक कोई सीधी बस नहीं थी। जबकि अलवर से रोजाना सैकड़ों लोग रोजगार आदि की सिलसिले में नीमराणा जाते हैं। मजबूरन इन लोगों को बसें बदल-बदलकर यात्रा करनी पड़ती थी। यात्रियों की इस मांग को पत्रिका ने प्रमुुखता से उठाया और लगातार समाचार प्रकाशित कर जिला प्रशासन तक उनकी आवाज को पहुंचाया। इसके बाद गुरुवार को जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने अलवर से नीमराणा तक सीधी बस सेवा चलाने के निर्देश दिए।
खैरथल तक भी चलाई जाए बस
नीमराणा के साथ-साथ अलवर से खैरथल तक भी सीधी रोडवेज बस चलाने की मांग उठ रही है। कृषि उपज मंडी के लिए विख्यात खैरथल के लिए भी रोडवेज की सीधी बस सेवा नहीं है। यहां के यात्रियों को भी पहले किशनगढ़बास और वहां से बस बदलकर खैरथल पहुंचना पड़ता है। खैरथल तक सीधी बस चलाने की मांग को लेकर कस्बा वासियों ने कई बार ज्ञापन दिए, जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया।
खैरथल से मिलेगा अधिक राजस्व
अलवर से खैरथल के लिए अगर रोडवेज बस चलाई जाती है तो इस रूट पर रोडवेज को सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होगा। अलवर से खैरथल के लिए चल रही निजी बसों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। अगर इस रूट पर रोडवेज बस चलेगी तो सभी यात्री रोडवेज बस में ही सफर करेंगे। इससे रोडवेज को राजस्व मिलेगा वहीं यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
Published on:
06 Apr 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
