19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिला कलक्टर ने कहीं ऐसी बात जो दिल को छू गई – शिक्षा सफलता, समानता एवं उन्नति की कुंजी है

अलवर. जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के समापन पर प्रताप ऑडिटोरियम में प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी ने किया।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Mar 18, 2023


जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि महिलाएं परिवार का आधार होती हैं। समाज में महिलाओं को आगे बढाने के अवसर देने में समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि देश की आधी आबादी के रूप में महिलाओं की भूमिका देश के विकास में अहम रही है। राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाओं को आगे बढने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं को सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ व पोषण तथा आत्मविश्वास का मंत्रा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सफलता, समानता एवं उन्नति की कुंजी है अतः बेटियों को पढाई करने का न केवल अवसर देवे बल्कि उनके सकार करने में सहयोग करे। सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा तक निःशुल्क की है। वहीं प्रतिभावान बेटियों को विदेश में पढने के अवसर भी दे रही है।

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी ने शिक्षा को उन्नति एवं विकास का सबसे बडा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने में शिक्षित महिलाओं की अहम भूमिका है अतः बेटियों को शिक्षा के पूर्ण अवसर प्रदान करे। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।