नौगांवा से अलवर पहुंचा दिव्यांग, क्या कहा, देखें वीडियो…
अलवर. जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के कोटाकला गांव निवासी 48 वर्षीय दिव्यांग उन्नस ट्राई साइकिल से मिनी सचिवालय पहुंचा। यहां अपनी पत्नी पर मारपीट के आरोप लगाए। पीडि़त ने बताया कि वह पहले गाड़ी पर अच्छा कमा रहा था। इस बीच साल 2017 में दुर्घटना में उसके पैर कट गए। अब उसे घर से बेघर किया जा रहा है। वह खुद का घर छोड़कर पत्नी के साथ उसके पीहर रह रहा था।