
Diwali 2018 : Alwar में दिवाली पर अपने घर के बाहर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध, अलवर वासी केवल यहीं जला सकेंगे पटाखे
अलवर. जिला प्रशासन की ओर से दीपावली पर आतिशबाजी के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में आतिशबाजी करने के लिए स्थान चिह्नित किए हैं। इनके अलावा अन्य स्थानों पर आतिशबाजी करने पर पाबंदी रहेगी।
जिला मजिस्टे्रट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए सीएलसी ग्राउण्ड, वार्ड 3 के लिए विजयवर्गीय स्कूल के पास खाली स्थान, वार्ड 4 में स्कीम 10 बी का टंकी वाला पार्क, वार्ड 5 के लिए खास स्कूल के पास खुले चौक में, वार्ड 6 में देहली दरवाजा बाहर चौक में, वार्ड 7 नेहरू स्कूल के सामने खाली मैदान, वार्ड 8 में एक्सटेंशन एरिया पार्क में, वार्ड 9 में राम वाटिका पार्क में, वार्ड 13 में महल चौक, वार्ड 14 में लादिया ग्राउण्ड, वार्ड 15 में विवेकानन्द चौक, वार्ड संख्या 10-17 के लिए हरियाणा दाल मिल कच्चा दगडा, वार्ड 20 में कर्मचारी स्कूल के समाने चौक में आतिशबाजी की जा सकेगी।
वार्ड 21 के लिए जोहड़ा पटेल वाला पार्क, वार्ड 22 के लिए वाल्मिक मन्दिर का चौक, वार्ड 23 के लिए चमेली बाग सामुदायिक भवन के सामने चौक एवं यशवन्त स्कूल के पास, वार्ड 24 के लिए स्कूल वाला पार्क मनुमार्ग, आवासीय मण्डल कार्यालय के पास एवं ज्योतिराव फुले चौक के पास, वार्ड 25 में साउथ वेस्ट ब्लॉक पार्क में, वार्ड 26 के लिए लाल डिग्गी के पास एवं डॉ. सुबोध अग्रवाल के सामने खाली चौक, वार्ड 27 में सामुदायिक भवन के सामने, वार्ड 28 के लिए 2/100 के सामने खाली जमीन पर, वार्ड 29 के लिए विवेकानन्द नगर गेट के नीचे आंवला वाला बाग, वार्ड 31 के लिए मिनी शॉपिग सेन्टर के सामने एवं नयाबास चौराहा नरेश हलवाई के सामने, वार्ड 32 के लिए स्कीम-8 सौनावा, प्रताप ऑडिटोरियम के सामने, पुराना काला कुआं, जैन बीएण्ड कॉलेज के सामने, बैंक कॉलोनी पुल के पास व अल्कापुरी फ्रैण्डस कॉलोनी तथा आरआर कॉलेज के सामने स्थान चिह्नित किए हैं।
वार्ड संख्या 18-32 के लिए नंगली, इन्दिरा कॉलोनी-महावर धर्मशाला के सामने व पंचवटी स्कीम 7 नंगली सर्किल, वार्ड 33 के लिए शान्ति कुंज-सामुदायिक भवन के सामने, मालवीय नगर-शॉपिंग सेन्टर के सामने खाली स्थान, नया पुराना रूपबास मेला ग्राउण्ड व समोला- चौराहे के पास खेत में, वार्ड न. 34 के लिए मोती नगर विस्तार। वार्ड न. 36 के लिए केशव नगर मन्दिर के पास वाला पार्क, वार्ड न. 37 के लिए जुबली बास चौराहा बड़ा, वार्ड न. 38 के लिए गुम्बद के पीछे खाली जगह व प्याऊ मंडी मैदान में, वार्ड न. 39 के लिए हनुमान सर्किल पर हनुमान मन्दिर के पास खाली खेत में, वार्ड न. 40 के लिए खुदनपुरी जोहड़ के पास व भारद्वाज आश्रम के पास खाली खेत में, वार्ड न. 41 के लिए 5 बटा के खाली पार्क में, वार्ड न. 42 के लिए भाटिया कॉलोनी पानी की टंकी के पास सोमवंशी कॉलोनी राजेश की चक्की के पीछे खाली मैदान में, वार्ड न. 43-44 के लिए मिल्ट्री ग्राउण्ड रजवट में, वार्ड न. 45 के लिए बी ब्लॉक रंजीत नगर खाली मैदान, एनईबी विस्तार योजना नाला पार 7 बटटा का पार्क, वार्ड न. 46 के लिए खन्ना स्कूल के पीछे डिस्पेचरी, वार्ड न. 47 के लिए स्कीम 3 बसन्त विहार तिकोना पार्क, वार्ड न. 48 के लिए दशहरा मैदान, वार्ड न. 49 के लिए रामलीला मैदान तथा वार्ड न. 50 के लिए सी ब्लॉक पार्क का चयन किया गया है।
Published on:
31 Oct 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
