
दो दिन बाद हो गई गायब, ग्रामीणों का बवाल
मुंडावर. मुंडनवाड़ा से जालावास के बीच हो रहे सड़क निर्माण कार्य का गुणवत्ता पूर्ण नहीं करने पर रविवार को ग्राम जालावास ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क में साइड का बेस नहीं बनाकर का केवल डामरीकरण से लीपापोती की जा रही है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर एक्स ई एन होती लाल यादव, जालावास सरपंच अजीत यादव भी पहुंच गए। जहां उन्होंने ठेकेदार को तय मापदंडों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए । नॉन पेचेबल सड़क का यह कार्य मुंडन वाड़ा नदी से जालावास की ओर चल रहा है। सड़क निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी है।
मुण्डनवाड़ा कलां से साबी नदी बहाव क्षेत्र की तरफ आते हुए सड़क मार्ग पर गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरपंच अजीत सेवानिवृत्त रामनिवास थानेदार, महिपाल, नवल, ओम प्रकाश, नरेंद्र,संदीप, विक्रम, मिथुन, हरकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
29 May 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
