
अलवर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे डॉ. राजीव पचार,
अलवर. अब भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव पचार अलवर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। राज्य सरकार ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर अलवर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह का तबादला कर दिया। जिले में रामगढ़ विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि नियमानुसार चुनाव आयोग से स्वीकृति लेकर यह बदलाव किया गया है। सिंह को उप महानिरीक्षक सीआईडी (सिविल राइट्स) जयपुर लगाया गया है। वे करीब छह माह अलवर एसपी के पद पर रहे।
उल्लेखनीय है कि राजीव पचार मूलत: झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हैं। वे इससे पूर्व सिरोही, जैसलमेर, डूंगरपुर और कोटा ग्रामीण एसपी के पद पर रह चुके हैं। वे पिछले करीब डेढ़ साल से कोटा ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यरत थे। पचार वर्ष-2007 बैच में भी आईपीएस चयनित हुए थे। इस दौरान उन्हें त्रिपुरा कैडर मिला था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ही नौकरी छोड़ दी थी। वर्ष-2010 में फिर से आईपीएस बने और राजस्थान कैडर मिला।
शांतिपूर्ण चुनाव और भयमुक्त वातावरण ही प्राथमिकता
अलवर के नए जिला पुलिस कप्तान राजीव पचार का कहना है कि जिले के रामगढ़ विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना और जनता को भयमुक्त वातावरण देना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
बुधवार रात पत्रिका से फोन पर बातचीत में पचार ने कहा कि अपराध की दृष्टि से अलवर जिला संवेदनशील है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी और पीडि़तों को शीघ्र न्याय दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में नवाचार करते हुए जिले की जनता में सुरक्षित और अपराधियों में खौफ का माहौल पैदा किया जाएगा।
Updated on:
10 Jan 2019 12:02 am
Published on:
10 Jan 2019 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
