
सेना भर्ती में चालकी नहीं आई काम : लम्बाई बढ़ाने के लिए बालों की बिग लगाकर लगाई दौड़, हो गया पास, शक हुआ तो पकड़ा गया
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के अनंतपुरा में 10 से 24 सितंबर तक आयोजित हुई आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली में 24 सितंबर को भरतपुर के बयाना निवासी एक युवक लम्बाई बढ़ाने के लिए नकली बाल लगाकर दौड़ में भाग ले लिया और दौड़ में पास भी हो गया, लेकिन जब आर्मी के अधिकारियों ने युवक की दौड़ के बाद दोबारा से लम्बाई जांची तो युवक के नकली बाल सामने आ गए।
जानकारी अनुसार काचरिया बयाना भरतपुर निवासी युवक सुंदर कुमार पुत्र झबूराम नकली बाल लगाकर दौड़ में भाग लेकर दौड़ पास कर दी लेकिन जब युवक पर आर्मी के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने युवक की लंबाई जांची ओर युवक से कढ़ाई से पूछताछ की तो युवक ने सिर में लगाये हुए नकली बाल आर्मी के अधिकारियों को उतार कर दिखा दिए। आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली में नकली बाल लगाकर दौड़ परीक्षा पास करने वाले युवक की फोटो व एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं मामले को लेकर जब बहरोड़ डीएसपी व थानाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी।
नेशनल हाइवे पर रात साढे 11 बजे हादसा, कई जने हुए घायल
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात करीब साढे ग्यारह बजे गूंति फ्लाई ओवर से पहले दिल्ली रोड पर ट्रक व ट्रोले की आपस में टक्कर हो गई।जिसके बाद पीछे से श्रमिकों को लेकर आ रही एक कम्पनी की बस भी टकरा गई। जिससे कम्पनी के अनेक श्रमिक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर क्षतिग्रस्त वाहनों में घायल श्रमिकों व अन्य लोगों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सड़क दुर्घटना के बाद एक ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया बताया।
Published on:
25 Sept 2022 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
