बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने वाला कोई नहीं अलवर. शहर में लगातार अंधेरा बढ़ता जा रहा। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी ने कई और लाइटों की बिजली गुल कर दी है। नगर परिषद के पास चार दिन में 200 से अधिक शिकायतें इसी की पहुंची हैं। पार्षदों ने यह मुद्दा फिर उठाया है। नगर आयुक्त जोधाराम विश्नोई का कहना है कि लाइटों की मरम्मत के लिए एक माह का ठेका कर दिया गया है।
बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की
शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने वाला कोई नहीं
अलवर. शहर में लगातार अंधेरा बढ़ता जा रहा। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी ने कई और लाइटों की बिजली गुल कर दी है। नगर परिषद के पास चार दिन में 200 से अधिक शिकायतें इसी की पहुंची हैं। पार्षदों ने यह मुद्दा फिर उठाया है। नगर आयुक्त जोधाराम विश्नोई का कहना है कि लाइटों की मरम्मत के लिए एक माह का ठेका कर दिया गया है। मरम्मत शुरू करवा दी है।
संजय गांधी मार्ग के पास, बुद्ध विहार, फूटीखेल, हसन खां मेवाती, वार्ड 14, स्कीम नंबर एक, वार्ड 30, ईटाराणा ओवरब्रिज के पास की स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। रात को अंधेरा रहता है। इसके अलावा तमाम इलाकों की लाइटें खराब पड़ी हुईं हैं। रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी कुछ जगहों पर अंधेरा है। इसी तरह अग्रसेन पार्क के आसपास की लाइटें भी नहीं जल रही हैं। पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद को लाइटों की मरम्मत का ठेका खत्म होने से पहले ही दूसरा ठेका करना चाहिए था। अब जब अंधेरा बढ़ने लगा तो अधिकारी जागे हैं। जानकारों का कहना है कि टेंडर की फाइलें अभी घूम रही हैं, जमीन पर मरम्मत का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है।