7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023 : दीपावली पर इस बार भी नहीं चला पाएंगे पटाखे, लागू है ‘ग्रेप’

Diwali 2023 : दीपोत्सव पर इस बार भी अलवर जिले में लोग पटाखे नहीं चला पाएंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Nov 11, 2023

firecrackers

firecrackers

Diwali 2023 : दीपोत्सव पर इस बार भी अलवर जिले में लोग पटाखे नहीं चला पाएंगे। कारण है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रेप) की चतुर्थ स्टेज लागू है, इस कारण अलवर सहित एनसीआर में आतिशबाजी चलाने व बेचने पर पूरी तरह रोक है। प्रदूषण की समस्या के चलते अलवर जिले में पिछले कई सालों से पटाखे चलाने व बेचने पर रोक लगी है।

यह भी पढ़ें : किसी ने नौकरी छोड़ी तो किसी ने संवैधानिक पद, फिर भी नहीं मिला टिकट

दीपावली खुशियां मनाने का त्योहार है। इस दिन आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से लोग खुशियों के त्योहार पर पटाखे नहीं चला पा रहे हैं। वैसे तो इन दिनों अलवर शहर का एक्यूआई 250 तथा भिवाड़ी का 450 के पार पहुंच रहा है। लेकिन इसमें आतिशबाजी का प्रदूषण नहीं के बराबर है। कारण है कि रोक के चलते दीपावली पर आतिशबाजी काफी कम मात्रा में होती है। वहीं इन दिनों आतिशबाजी नहीं है, फिर भी हवा में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है। वहीं भिवाड़ी में भी नियमित उद्योग संचालन के अलावा आतिशबाजी नहीं है, फिर भी एक्यूआई देश में उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है।

ग्रेप की चतुर्थ स्टेज लागू की हुई है
प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इन दिनों अलवर सहित पूरे एनसीआर में ग्रेप की चतुर्थ स्टेज लागू की हुई है। जबकि ग्रेप में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी करने पर रोक है। इस कारण इस बार भी अलवरवासी दीपावली पर पटाखे नहीं चला पाएंगे।

यह भी पढ़ें : इस बार प्रत्याशियों की संख्या कम, लेकिन टक्कर दिलचस्प, जयपुर की पांच सीटों पर 88 प्रत्याशी घटे

विक्रय के लिए लाइसेंस भी नहीं दिए
एनसीआर में आतिशबाजी पर रोक के चलते प्रशासन की ओर से इस बार भी फुटकर में आतिशबाजी बेचने के लाइसेंस नहीं दिए गए हैं। केवल स्थाई मेगजीन के लाइसेंस ही हैं, लेकिन इन व्यापारियों पर छोटे दुकानदारों को दीपावली पर आतिशबाजी बेचने पर रोक है। हालांकि अलवर शहर में चोरी- छिपे कुछ स्थानों पर बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की बिक्री की जा रही है। पुलिस की ओर से अलवर सहित जिले के अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचने या एकत्र करने पर कार्रवाई भी की है।