20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह हो जाते हैँ सक्रिय

15 दिन में एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी

less than 1 minute read
Google source verification
सर्दी में  बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह हो जाते हैँ सक्रिय

अलवर. बानसूर कस्बे के एक खेत में चोरी के बाद पड़े ट्रांसफार्मर की खोल।


अलवर. जिले के बानसूर एवं हरसौरा थाना क्षेत्र में सर्दी शुरू होते ही बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। पिछले 15 दिन में विद्युत निगम के बानसूर सब डिवीजन एवं रामनगर सब डिवीजन के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप गांव फतेहपुर में ट्रांसफार्मर चोरों ने तीन क्षेत्रों से तीन ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। वहीं कुछ दिन पूर्व गांव गिरुडी में और हरसौरा थाना के माजरा अहीर गांव में भी विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी सर्दी के मौसम में रामनगर सब डिवीजन हरसौरा थाना क्षेत्र में 50 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे। पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने से ट्रांसफार्मर चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर ट्रांसफार्मर चोरी कर खेत में ही ट्रांसफार्मर से कीमती सामान कॉपर, तेल एवं अन्य सामान निकाल कर ले जाते हैं और ट्रांसफार्मर के खोल को वहीं पटक जाते हैं । विद्युत विभाग के अनुसार ङ्क्षसगल फ्रिज का ट्रांसफर करीब 50 हजार का होता है वही 3 फेस का 25 केवी का एक ट्रांसफार्मर 80 से 90 हजार रुपए का होता है। खेतों में लगे अधिकतर ट्रांसफॉर्मर 3 फेस के होते हैं जो अक्सर चोरी होते हैं। ट्रांसफार्मर चोरी के बाद बिजली आपूर्ति भी ठप हो जाती है। किसान महापंचायत ने एसडीएम राहुल सैनी को ज्ञापन सौंपकर चोरी हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र दिलाने की मांग की है।