scriptअलवर के भगत सिंह सर्किल पर खुले में फैली निर्माण सामग्री, कभी भी हो सकती है दुर्घटना | encroachment at bhagat singh circle at alwar | Patrika News
अलवर

अलवर के भगत सिंह सर्किल पर खुले में फैली निर्माण सामग्री, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

bhagat singh circle alwar : अलवर के भगत सिंह सर्किल पर खुले में पड़ी बजरी और निर्माण सामग्री हादसे को निमंत्रण दे रही है।

अलवरJul 31, 2019 / 04:51 pm

Lubhavan

encroachment at bhagat singh circle at alwar

अलवर के भगत सिंह सर्किल पर खुले में फैली निर्माण सामग्री, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

अलवर. अलवर शहर में सडक़ों पर भवन निर्माण सामग्री डाल दिए जाने से वाहनों के फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दुर्घटनाओं में कई वाहन चालक गम्भीर घायल हो चुके हैं और कई की मौत हो चुकी है। भगत सिंह सर्किल के निकट यूआईटी कार्यालय से कुछ दूरी पर मुख्य रोड पर निर्माण सामग्री पड़ी है। जबकि यह शहर का सबसे व्यस्ततम रोड है। नियमानुसार निर्माण सामग्री जिस भूखंड पर निर्माण हो रहा है, उसमें ही रहनी चाहिए। जगह-जगह दुकानों के आगे अतिक्रमण है।
घण्टाघर पर भी यही हाल

घण्टाघर के निकट एक बहुमंजिला इमारत बन रही है। जिसकी निर्माण सामग्री सडक़ पर पड़ी है। इससे रोजाना जाम लगता है। यह जमीन यूआईटी ने नीलामी से बेची है। इसके अलावा प्रमुख मार्ग हों या कॉलोनियों के रास्ते। चहुं ओर निर्माण सामग्री सडक़ पर पड़ी हुई है। कोई टोकने वाला नहीं है। तिजारा रोड पर भी जगह-जगह निर्माण सामग्री पड़ी है। यूआईटी सचिव कानाराम का कहना है कि मौका देखकर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य रोड पर निर्माण सामग्री नहीं
डालने देंगे।
बेलगाम अतिक्रमण ने रोकी वाहनों की राह

शहर में अतिक्रमण बेलगाम हो गया है। रेलवे स्टेशन से केशव नगर की ओरपटरी से सटे रोड पर कातला पट्टी दुकानदारों का अतिक्रमण सडक़ तक आ गया है। बहुमंजिला इमारतों की पार्किंग में बीयर बार चल रहे हैं। पुराने स्टेशन रोड से पुराने पुल तक पूरा कातला पट्टी मार्केट हैं। दुकानदारों ने दुकानों के आगे सडक़ पर भी कातला पट्टी रख रखे हैं। जिससे वाहन निकलने में परेशानी होती है। नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बराबर चलेगी। अभी बाजारों से अतिक्रमण हटा रहे हैं। जल्दी यहां का मौका देखकर अतिक्रमण हटाया जाएगा

Home / Alwar / अलवर के भगत सिंह सर्किल पर खुले में फैली निर्माण सामग्री, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो