17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

परीक्षा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग…. देखे वीडियो ….

पुलिस कह रही वाहन का फटा था टायर, कोई फायङ्क्षरग नहीं हुईबहरोड़. राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार दोपहर की पारी के दौरान परीक्षा खत्म होने से महज दस मिनट पहले बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर दो राउंड हवाई फायर कर दहशत फैला दी। इसी दौरान परीक्षा देकर निकल रहे एक छात्र के हाथ में गोली लगी जिसका उपचार चल रहा है।

Google source verification


पुलिस कह रही वाहन का फटा था टायर, कोई फायङ्क्षरग नहीं हुई
बहरोड़. राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार दोपहर की पारी के दौरान परीक्षा खत्म होने से महज दस मिनट पहले बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर दो राउंड हवाई फायर कर दहशत फैला दी। इसी दौरान परीक्षा देकर निकल रहे एक छात्र के हाथ में गोली लगी जिसका उपचार चल रहा है।
कॉलेज परिसर में हुई फायङ्क्षरग की घटना के बाद कॉलेज में छात्राओं को परीक्षा दिलवाने के लिए आए उनके परिजनों व परीक्षा देने आई छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्राओं के परिजनों ने बताया कि दोपहर दो बजे दूसरी पारी की परीक्षा खत्म होने वाली थी। लेकिन उससे करीब दस मिनट पहले ही बाइक सवार आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर कॉलेज परिसर में दो से तीन राउंड हवा फायर कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परीक्षा दिलवाने के लिए आए परिजनों ने कॉलेज परिसर में हुई फायङ्क्षरग की घटना कि सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। बीए प्रथम वर्ष की दूसरी पारी की परीक्षा में किशनगढ के माछरोली गांव निवासी छात्र वीकेश पुत्र सत्यवीर के हाथ में गोली लगी जो छाती की तरफ घुस गई। जिसको उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भर्ती करवाया गया है।छात्र ने बताया कि वह परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था तो उसके हाथ से खून निकलता देख उसे पता चला की कुछ लगा है। कॉलेज स्टाफ सदस्य ने बताया कि बदमाशों ने कॉलेज परिसर में फायङ्क्षरग करने से पहले चार पांच राउंड मुख्य गेट के पास से लगाए थे।

पुलिस व प्राचार्य
बने रहे अनजान
कॉलेज प्राचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज स्टाफ ने उन्हें फायङ्क्षरग होने की सूचना दी थी। कॉलेज स्टाफ को परीक्षा देने आई छात्राओं व उनके परिजनों ने सूचना दी थी। लेकिन पुलिस जांच में कोई फायङ्क्षरग की घटना सामने नहीं आई है।पुलिस अधिकारी भी टायर फटने से आवाज निकलने की बात कह कर फायङ्क्षरग से मना करते रहे।

देरी से पहुंची पुलिस
कॉलेज में दिनदहाड़े परीक्षा के दौरान हुई फायङ्क्षरग की घटना की सूचना मिलने के बाद भी बहरोड़ थाना पुलिस घटना के एक घन्टे बाद मौके पर पहुंची ओर खाली हाथ ही वापस लौट गई।