21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43 पुलिस थानों में रखे जाएंगे परीक्षा प्रश्र-पत्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों मेें जुटा शिक्षा विभाग

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 9 मार्च से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में शिक्षा विभाग जुट गया है और उसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक कर परीक्षा 9 मार्च से और माध्यमिक की परीक्षा 16 मार्च से प्रारम्भ हो होनी है।

2 min read
Google source verification
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 9 मार्च से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में शिक्षा विभाग जुट गया है और उसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक कर परीक्षा 9 मार्च से और माध्यमिक की परीक्षा 16 मार्च से प्रारम्भ हो होनी है।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राधीक्षकों और अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया है। उन्हे बोर्ड परीक्षा का प्रशिक्षण भी शिक्षा विभाग की ओर से दिया जा चुका है। परीक्षा प्रश्र-पत्रों की निगरानी के लिए 96 समन्यक की नियुक्ति की गई है, जो पुलिस थानों से पेपर निकालने और परीक्षा केन्द्र ले जाने के समय का संधारण रजिस्टर में करेंगे। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिले के 6 पुराने परीक्षा केन्द्रों को बन्द किया है। वहीं जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। प्रश्र-पत्रों की सुरक्षा का जिम्मा जिले के 43 पुलिस थानों को सौंपा है। जहां अलमारी में पेपर सुरक्षित रखें जाएंगे।1 लाख 18 हजार 65 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

अलवर जिलेे में इस बार 1 लाख 18 हजार 65 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 58345 उच्च माध्यमिक और 59720 माध्यमिक के विद्यार्थी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार जिला मुख्यालय पर 4 मार्च तक बोर्ड से प्रश्र पत्र आ जाएंगे और संभावित 5 मार्च को परीक्षा केन्द्रों को वितरित किए जाएंगे। इस बार जिले में बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों की संख्या 378 है। जिले में कोई भी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में नहीं है। 8 मार्च से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कार्यालय में बोर्ड का कन्ट्रोल रूम प्रारम्भ हो जाएगा।

6 परीक्षा केन्द्र बन्द, 8 नए बनाए

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड ने बताया कि इस बार अलवर जिले के 6 परीक्षा केन्द्र भारतीय उमावि बहरोड, राउमावि बल्लूबास मुण्डावर, राउमावि बावद सख्तपुरा, राउमावि महाराजा बास, राउमावि बधीन, रामानन्द विद्या मन्दिर थानागाजी को परीक्षा केन्द्र के रूप में बोर्ड ने बन्द कर दिया है। वहीं बोर्ड की ओर से 8 परीक्षा केन्द्र राउमावि नाथूसर थानागाजी, राउमावि बल्लभग्राम किशनगढ, राउमावि केसरपुर उमरैण, राउमावि भूगोर उमरैण, राउमावि पिपरोली रामगढ, राउमावि जटियाणा उमरैण, राउमावि नूरनगर किशनगढ, जोडिया मेव को नया परीक्षा केन्द्र बनाया है। जिले के संकायवार बोर्ड परीक्षार्थियों की यह है संख्याजिले के बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या पर नजर डाली जाए तो उच्च माध्यमिक कला वर्ग में 38341, उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग में 1179, उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग में 16765, उच्च माध्यमिक कृषि वर्ग में 1883, वरिष्ठ उपाध्याय में 177, माध्यमिक में 58055, प्रवेशिका में 276, वोकेशनल में 1389 प्रतिभागी शामिल होंगे।