अलवर. भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ की ओर से किरण मोतीलाल बोहरा की स्मृति में कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
सेठ मक्खन लाल चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर शाखा संरक्षक डॉ. केएम गुप्ता, सचिव दीपक विजय, संयोजक जिनेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष पारस गुप्ता, वित्त सचिव दिनेश सेन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।