20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य सामग्री, दुकानदार गिरफ्तार

एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य सामग्री, दुकानदार गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य सामग्री, दुकानदार गिरफ्तार

एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य सामग्री, दुकानदार गिरफ्तार


शाहजहांपुर. कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोने की दुकान पर सरस का दुग्ध, छाछ,दूध के अलावा ब्रेड बेचने वाले दुकानदार ने एक्सपायरी डेट के सामान की बिक्री करने की सूचना पर नीमराना तहसीलदार रविकान्तङ्क्षसह ने सोमवार को बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन कराया। सत्यापन के बाद दुकान पर कार्रवाई के लिए पहुंचे तहसीलदार ने दुकान में रखा दही व बे्रड एक्सपायरी डेट के होना पाया। साथ ही दुकान में हाइवे की दुकान में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) की बिक्री करना पाये जाने पर पांच लीटर पेट्रोल, तेल मापने वाले यंत्र भी जब्त कर शाहजहांपुर थाना पुलिस को अवगत कराते कराया। पुलिस ने गूगलकोटा गांव निवासी दुकानदार अनिलङ्क्षसह चौहान पुत्र नत्थूङ्क्षसह को आपदा प्रबंधन कानून के अन्तर्गत गलत फायदा उठाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के जुर्म में जुर्माना भी लगाया है। जब्त सम्पूण सामान को मौके पर ही नष्ट कराया गया। कार्रवाई के समय तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग के आदर्श राव, सिपाई कृष्ण कुमार भी मौजूद थे।
फोटो-एसएस०७०४सीसी- शाहजहांपुर. एक्सपायरी डेट का सामान की सूचना पर दुकान पर कार्रवाई करते तहसीलदार।

फ्लाइओवर के नीचे खड़ी बस में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
बहरोड़. एनएच आठ फ्लाइओवर के नीचे सोमवार दोपहर को एक निजी बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बहरोड़ थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड को बुला कर आग पर काबू पाया।

लॉक डाउन के चलते नहीं पता चला कारण
फ्लाइओवर के नीचे निजी बस पिछले पन्द्रह दिनों से 22 मार्च से खड़ी हुई थी। बस जहां खड़ी थी वहा कोई आसपास नहीं था, ऐसे में कस्बे में पुलिस की लगातार गश्त जारी थी। लेकिन उसके बाद भी फ्लाइओवर के नीचे खड़ी बस में आग लग गई। वहीं फ्लाइओवर के पास ही पेट्रोल पंप भी स्थित है तथा चौराहे पर हर समय पुलिस कर्मी तैनात रहते है। ऐसे में बस में किस व्यक्ति ने आग लगाई इसको लेकर पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है। वहीं बस मालिक क्षेत्र के रामसिंहपुरा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बस से बैटरी निकाल कर अपने ऑफिस में रख रखी है। वहीं बस 22 मार्च से फ्लाइओवर के नीचे खड़ी हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

फोटो बीए०७सीजे-
बहरोड़ ओवरब्रिज के नीचे बस में लगी आग।