18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

यूआईटी में मेला…देखें वीडियो

अलवर. प्रशासन शहरों के संग अभियान का शनिवार आखिरी दिन है। इसी को देखते हुए लोगों की भीड़ पट्टे आदि के लिए यूआईटी में लग रही है। दिनभर यहां घमासान रहा। ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक जनता ही जनता दिखी। कुछ लोगों को पट्टे जारी हुए तो कुछ निराश लौटे। बताया जाता है कि इन लोगों की फाइलों में कमियां थीं। ये लोग आखिरी चरण में पट्टा लेने पहुंचे हैं जबकि पहले ही इनको आना चाहिए था।

Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Sep 30, 2023

प्रशासन शहरों के संग अभियान का आखिरी दिन आज, यूआईटी में लगा मेला
– 200 से ज्यादा लोग पट्टों के लिए पहुंचे, कुछ की फाइलों में अभिलेख अपूर्ण मिले, कुछ को मिले पट्टे

– आज यूआईटी 300 से अधिक पट्टे जारी कर सकती, अब तक करीब 12 हजार पट्टे अभियान के तहत जारी
अलवर. प्रशासन शहरों के संग अभियान का शनिवार आखिरी दिन है। इसी को देखते हुए लोगों की भीड़ पट्टे आदि के लिए यूआईटी में लग रही है। दिनभर यहां घमासान रहा। ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक जनता ही जनता दिखी। कुछ लोगों को पट्टे जारी हुए तो कुछ निराश लौटे। बताया जाता है कि इन लोगों की फाइलों में कमियां थीं। ये लोग आखिरी चरण में पट्टा लेने पहुंचे हैं जबकि पहले ही इनको आना चाहिए था।
राज्य सरकार करीब तीन साल से ये अभियान चला रही है। हर साल अभियान के लिए आखिरी तिथि निर्धारित होती है। 30 सितंबर आखिरी तिथि है। पिछले तीन-चार दिन से यहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। कुछ यूआईटी की ओर से फोन करके बुलाए गए ताकि वह शुल्क जमा करके पट्टा ले लें। कुछ लोगों की फाइलें अपूर्ण हैं। शुक्रवार को यूआईटी में करीब 12 बजे तक अधिकारी नहीं दिखे लेकिन बाद में आए तो उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं। यूआईटी में आमजन के लिए बैठने को पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में लोग जमीन पर बैठकर फार्म भरते नजर आए।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम में भी पट्टा जारी करवाने वालों की संख्या काफी रही। कच्ची बस्ती के पट्टे अभी तक जारी नहीं हो सके। इसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसका निचोड़ अब तक नहीं निकल पाया।