16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों में पसीना बहाते किसान और मजदूर: 45 डिग्री तापमान में भी थमा नहीं मेहनत का सिलसिला

राजस्थान में गर्मी ने इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मालाखेड़ा क्षेत्र सहित कई इलाकों में पारा 44 से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

दोपहर के वक्त खेतों में काम करते मजदूर

राजस्थान में गर्मी ने इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मालाखेड़ा क्षेत्र सहित कई इलाकों में पारा 44 से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। जहां शहरों में लोग एसी की हवा में बैठकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खेतों और निर्माण स्थलों पर मजदूर और किसान चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं।

मजबूरी में तपती धूप में काममालाखेड़ा क्षेत्र के परसा का बास गांव में किसान इन दिनों प्याज के बीज (कण) की खेती में व्यस्त हैं। यह कार्य जून के महीने में ही होता है, इसलिए किसान इस भीषण गर्मी में भी काम करने को मजबूर हैं। किसान भगत सिंह कहते हैं, "अगर इस समय काम नहीं किया गया तो सारी फसल खराब हो जाएगी।"गांव की महिलाएं दोपहर के समय में भी खेतों में काम कर रही हैं।

एक महिला मजदूर कहती हैं, “गर्मी और धूप से शरीर जलता है, लेकिन काम करना मजबूरी है। घर चलाना है, बच्चों को पालना है।”रात में भी चैन नहींगर्मी का कहर रात में भी कम नहीं होता। केसंती देवी बताती हैं, “बिजली रातभर आती-जाती रहती है। गर्म हवा पंखे से भी निकलती है, जैसे लू चल रही हो। नींद पूरी नहीं होती, थकान बनी रहती है।”सेहत और अर्थव्यवस्था दोनों पर असरभीषण गर्मी ने केवल स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि दिहाड़ी मजदूरों की आय पर भी असर डाला है।

अधिक गर्मी के कारण काम की गति धीमी हो जाती है, जिससे आमदनी घट जाती है। साथ ही, लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं।कर्तव्य निभा रहे हैं किसान और जवानएक ओर जहां किसान खेतों में मेहनत कर रहे हैं, वहीं सीमा पर जवान भी इस झुलसाने वाली गर्मी में देश की रक्षा में तैनात हैं। इन हालातों में "जय जवान, जय किसान" का नारा फिर से जीवंत होता दिखाई दे रहा है।

राजस्थान में हर साल गर्मी एक नई चुनौती लेकर आती है, लेकिन ग्रामीणों का जज़्बा यह दिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और उम्मीद का साथ कभी नहीं छूटता।