राजगढ़. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के रैणी तहसील अध्यक्ष पुखराम गुर्जर के नेतृत्व में कस्बे के माचाडी चौक से किसानों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ईआरसीपी को लागू कर राजगढ-लक्ष्मणगढ विधानसभा क्षेत्र के सभी बांधों को जोडने, मौसम की आपदा से गेहूंं, सरसों एवं प्याज की नष्ट हुई फसल का किसानों को शीघ्र मुआवजा का भुगतान करने, किसानों का कर्जा माफ चुनाव से पहले करने, सरकारी खरीद एमएसपी के अनुसार किसानों की फसल की खरीद कराने, जले हुए कृषि एवं घरेलू विद्युत कनेक्शनों के ट्रांसफॉर्मर किसानों को 72 घण्टे में दिलाने, किसानों को लोड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर दिए जाने, सभी बिलों में छूट देने या किसानों को कृषि कनेक्शनों के बिल माफ कर राहत देने, ग्राम पंचायतों में पानी पीने के लिए जल योजना या सेक्टर रिफार्म योजना से चल रहे बोरिंग के बिल का भुगतान ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंचों को भरने के लिए पाबन्द करने, किसी भी बोरिंग का कनेक्शन नही काटने तथा काटे गए कनेक्शनों को पुन: जोडने, गांवों में लोड शेडिंग के नाम पर विद्युत कटौती बन्द करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
पुलिस ने रोके मानाड़ी में वाहन
इससे पहले रैणी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत अध्यक्ष की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें किसानों की मांगां को लेकर चर्चा की गई एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी राजगढ को ज्ञापन देने का निर्णय किया। मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। इसके बाद करीब 5 दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं वाहनों में सवार होकर किसान राजगढ पहुंचे। इस पर माचाडी चौक में पुलिस ने वाहनों को रोक लिया। उसके बाद किसान रैली के रूप में कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी ज्ञापन सौंपा। बिजली सम्बन्धी समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी मीना ने वार्ता की और शीघ्र ही विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर रैणी महामंत्री नाहर सिंह मीना, राजगढ तहसील अध्यक्ष रामखिलाडी मीना, महिला जिला अध्यक्षा मीनाक्षी मीना, जिलाध्यक्ष गोकुल भाई मीना, सरपंच गब्बर सिंह मीना, केहरी लाल मीना, लक्ष्मणगढ अध्यक्ष रामदयाल मीना, चुन्नीलाल बैरवा बीलेटा, रामस्वरूप मीना डेरा सहित कई किसान मौजूद रहे।