अलवर. जिला व्यापार महासंघ की ओर से शुक्रवार को होटल स्वरूप विलास में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मथुरा से आए लोक कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने लटठमार होली खेली। कलाकारों ने लोगों में उत्साह भर दिया और सभी झूमने लगे।
इसमें मथुरा के कलाकारों ने समें आयो रसिया मोर बन आयो रसिया की आकर्षक प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मथुरा का मयूर नृत्य , अग्नि नृत्य व फूलों की होली भी आकर्षण का केंद्र रही। कलाकारों ने कृष्ण व सखियों पर आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। समारोह में केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि व्यापार महांसघ के सदस्य समय -समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है तथा दीपावली पर पूरे शहर को लाइटों से सजाते है। साथ ही शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान व्यापारियों ने आमजन की जिस प्रकार वस्तुएं उपलब्ध करवाई वो बहुत सराहनीय है। समारोह में अतिथि के तौर पर केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शहर विधायक संजय शर्मा , बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा , उद्योगपति मुकेश मित्तल , सीए श्रीकृष्ण गुप्ता व व्यापारिक संगठन, तहसील व्यापारिक संगठन के सदस्य आदि मौजूद रहे।