
पिता-पुत्र दे रहे है एक साथ परीक्षा
अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही विश्वविद्यालय परीक्षाओं में एक खास संजोग देखने को मिला।
महाविद्यालय में शनिवार को दोपहर की पारी में बीए पार्ट प्रथम की परीक्षा देने के लिए पिनान के टोडानागर निवासी विजय कुमार शर्मा एवं इनके पुत्र दोनों एक साथ परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए।
शिक्षा के प्रति गहन जिज्ञासा रखने वाले विजय कुमार शर्मा, वर्तमान में पशुधन सहायक के पद पर राजकीय पशु चिकित्सालय पिनान में कार्यरत है। 58 वर्ष की आयु में शिक्षा को बढावा देने एवं विद्यार्थियों में उत्साह जाग्रत करने के लिए विजय कुमार पढाई कर रहे है।
महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने आए विजय कुमार का प्राचार्य डॉ. राव सज्जन सिंह ने स्वागत किया। प्राचार्य सिंह ने बताया कि शिक्षा और ज्ञान किसी भी उम्र के मोहताज नहीं होते है। आदमी को जीवन पर्यन्त सीखते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. पीएम मीना, देशराज वर्मा, जगत सिंह मीना, अरूण कुमार, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, रामनरेश मीना आदि संकाय सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
28 May 2023 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
