अलवर

पढ़े यह न्यूज … ढूंढ़ते रहे बिजली निगम के अभियंता फाल्ट, उपभोक्ताओं ने अंधेरे में गुजारी रात

विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली लाइनों की मरम्मत व रख-रखाव को लेकर भले ही लाख दावे किए जाए, लेकिन हकीकत जब तेज हवा चलती है तो सामने आ ही जाती है। इस दौरान खंभों पर खींची गई लाइनों व भूमिगत केबिलों में फाल्ट आना एक बानगी है। ऐसा ही मामला अलवर जिले के बानसूर कस्बे में बीती रात सामने आया। ...पढ़े यह न्यूज।

less than 1 minute read
May 25, 2023
विद्युत भूमिगत केबिलों में फाल्ट

बानसूर (अलवर). विद्युत निगम की भूमिगत लाइन में फाल्ट आने से कस्बे के नारायणपुर रोड के कई मोहल्लों और कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई पूरी रात बंद रही। जिससे कस्बेवासियों ने अंधेरे में रात गुजारी। बिजली नहीं होने से गुरुवार सुबह की पेयजल सप्लाई भी बाधित होने से लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

कस्बे वासियों का आरोप है कि रातभर बिजली नहीं होने की जानकारी निगम के कर्मचारियों एवं अभियंताओं से चाही गई, लेकिन जिम्मेदारों ने फोन तक रिसीव नहीं किए। इससे लोग रातभर परेशान रहे। विद्युत सप्लाई करीब 15 घंटे बाद सुबह करीब 11 बजे सुचारू हुई। इस बीच इन्वर्टर-बैट्री भी ठप हो गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के नारायणपुर रोड पर जलदाय विभाग कार्यालय के सामने निगम की भूमिगत विद्युत लाइन बुधवार शाम को फाल्ट हो गई। निगम कर्मचारी फाल्ट चैक करते रहे। इस बीच देर रात निगम कर्मचारियों को लाइन में फाल्ट का पता लगा। सुबह करीब 11 बजे विद्युत सप्लाई दुरुस्त हुई। इस संबंध में निगम के कनिष्ठ अभियंता आदित्य चौधरी ने बताया कि भूमिगत केबल के पत्ते में फाल्ट आ जाने से बिजली गुल हो गई थी। नारायणपुर के कई मोहल्लों और कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दिया है।


कर रहे अघोषित कटौती
उपभोक्ताओं का आरोप है कि कस्बेवासी सात-आठ दिन से अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं। आए दिन विद्युत लाइनों में फाल्ट आ रहा तो मामूली हवा के चलने पर लाइट बंद कर दी जाती है। कस्बे वासियों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी संतोषजनक जवाब तक नहीं देते। फोन तक रिसीव नहीं करते।

Published on:
25 May 2023 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर