31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस रिसाव से लगी आग, सहायक महिला कुक और प्रबोधक झुलसे

मिड-डे मील का दूध गर्म करते समय हुआ हादसा, रसोई भी धराशायी

2 min read
Google source verification

बड़ौदामेव(अलवर). कस्बे के समीपवर्ती गांव खेड़ला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की रसोई में गैस सिलेंडर में रिसाव होने से बुधवार सुबह 10 बजे मिड डे मील का दूध गर्म करने के दौरान अचानक आग लग गई। हादसे में विद्यालय की सहायक महिला कुक व प्रबोधक बुरी तरह झुलस गए।

जानकारी के अनुसार सहायक महिला कुक हंसिरा रसोई में मिड-डे मील का दूध गर्म करने गई थीं। इस दौरान गैस सिलेंडर का बटन चालू नहीं हुआ। कई बार प्रयास के बाद भी गैस चालू नहीं होने पर वह अन्य स्टाफ को बुलाने बाहर गई। कुछ देर बाद प्रबोधक अध्यापक धर्मङ्क्षसह सहायता के लिए रसोई घर में पहुंचे। इस दौरान माचिस जलाते ही सिलेंडर में आग भभक गई। इससे सहायक महिला कुक हंसिरा निवासी खेड़ला व अध्यापक धर्मङ्क्षसह निवासी चौलाई का बास झुलस गए। जिन्हें सीएचसी बड़ौदामेव ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया। वहीं, आग से करीब 15 साल पुराना रसोई घर भी क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो गया।

जिला अस्पताल के बर्न वार्ड प्रभारी सुखपाल वर्मा ने बताया कि महिला हंसिरा का चेहरा, दोनों हाथ व पैर सहित शरीर का करीब 22 प्रतिशत हिस्सा आग से झुलसा हुआ है। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है, जबकि हादसे में झुलसे प्रबोधक अध्यापक धर्मङ्क्षसह को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना है।

शिक्षा मंत्री ने की फोन पर बात

मामला संज्ञान में आते ही तथ्यात्माक रिपोर्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेशचंद गुप्ता से मांगी। सीडीईओ को मंत्री ने कहा कि झुलसे प्रबोधक शिक्षक व खाना बनाने वाली महिला का इलाज सही से करवाया जाएं। इसके बाद शिक्षा मंत्री से भाजपा नेता जितेंद्र गोयल ने झुलसे कार्मिकों की मोबाइल पर बात कराई। घटना के दौरान जिस शिक्षक ने तत्परता से उन्हें बचाया है। उसे जिला कलक्टर से सम्मानित करने की बात भी शिक्षा मंत्री ने कही है।

बड़ा हादसा होने से टला

गौरतलब है कि विद्यालय में 83 छात्र अध्ययनरत हैं और रसोई घर से प्रार्थना स्थल की दूरी करीब 6-7 मीटर है। ऐसे में अगर सिलेंडर में ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Story Loader