
यह रही अलवर के सरकारी महाविद्यालयों की पहली सूची, जानें कितनी रही कट ऑफ
प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कट ऑफ बुधवार रात को जारी की गई। इस सूची में प्रवेश प्रतिशत बीते वर्ष की तुलना में कम रहा। बीते वर्ष कला महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष पास कोर्स में प्रवेश के लिए 87.20 परसेंटाइल रहा था, जबकि इस वर्ष यह 83.60 रहा है। इस बार विज्ञान वर्ग में अधिक अंकों के परसेंटाइल पर प्रवेश हुआ। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतरिम सूची शाम 5 बजे आनी थी लेकिन यह सूची देर शाम तक जारी नहीं हो सकी। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी देर रात तक इस सूची का इंतजार करते रहे।
उपयोगी जानकारी
मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि- 4 जुलाई।
ई मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 5 जुलाई।
महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ- 7 जुलाई से।
श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि- 7 जुलाई।
ऑनलाइन सत्यापन होगा- 14 जुलाई।
रिक्त स्थानों के लिए अन्तरिम वरीयता सूची का प्रकाशन- 16 जुलाई।
मूल प्रमाण पत्रों को जांच करवाने की अंतिम तिथि- 19 जुलाई।
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 20 जुलाई।
प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन- 21 जुलाई।
यह रही प्रथम अंतरिम प्रवेश सूची परसेंटाइल में
विषय वर्ग कट ऑफ
बीए पास कोर्स सामान्य 85.6000
ओबीसी 71.3333
एससी 66.0000
एसटी 59.3333
बीए इतिहास आनर्स
सामान्य 48.000
ओबीसी 4.0000
एससी 8.4000
एसटी 5.3333
बीए भूगोल आनर्स
सामान्य 69.3333 ओबीसी 42.0000
एससी 32.0000
एसटी 5.6667
बीए राजनीति विज्ञान आनर्स
सामान्य 62.6667
ओबीसी 40.6667
एससी 36.0000
एसटी 5.3333
राजर्षि महाविद्यालय
बीएससी मैथ सामान्य 95.0000
ओबीसी 92.0000
एससी 85.2000
एसटी 86.4000
बीएससी बॉयो सामान्य 86.8000
ओबीसी 80.4000
एससी 70.5000
एसटी 60.6600
बीएससी मैथ आनर्स
सामान्य 98.0300
ओबीसी 96.3000
एससी 90.2800
एसटी 73.0000
बीएससी ऑनर्स कैमस्ट्री
सामान्य 94.0000
ओबीसी 88.3300
एससी 67.3300
एसटी 73.0000
विषय वर्ग कट ऑफ
बीएससी बायोटेक
सामान्य 63.3300
ओबीसी 30.6600
एससी 6.8000
एसटी 17.0000
कॉमर्स कॉलेज
बीकाम सामान्य 62.6667
ओबीसी 32.0000
एससी 0.82930
एसटी 4. 2222
जीडी कॉलेज
बीए पास कोर्स सामान्य 76.6000
ओबीसी 70.6000
एससी 68.6000
एसटी 65.2000
बीकॉम सामान्य 67.6000
ओबीसी 49.6000
एससी 46.6000
एसटी 60.0000
बीएससी बॉयो सामान्य 83.8000
ओबीसी 79.0000
एससी 78.0000
एसटी 74.2000
बीएससी मैथ सामान्य 83.2000
ओबीसी 79.2000
एससी 77.2000
एसट 73.8000
बीए ऑनर्स
राजनीति विज्ञान
सामान्य 56. 2000
ओबीसी 50.20000
एससी 54. 2000
एसटी 47. 4000
कॉलेज किशनगढ़बास
सामान्य 85. 6000
ओबीसी 70.0000
एससी 64.0000
एसटी 68. 6667
Published on:
28 Jun 2018 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
