आपसी कहासुनी को लेकर बड़ौदामेव में पांच युवकों ने अपने ही एक साथी को रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मौत की नींद में सुला दिया।
अलवर. आपसी कहासुनी को लेकर बड़ौदामेव में पांच युवकों ने अपने ही एक साथी को रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मौत की नींद में सुला दिया। हत्यारे मृतक के शव को लेकर उसके घर पहुंच दरवाजा खटखटाया और उसकी मां को आवाज देकर कहा कि आंटी हमने तेरे बेटे को मौत के मुंह में सुला दिया है, इसे जगा ले। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी हितेश शर्मा के अनुसार मृतक के पिता प्रेमसिंह उर्फ पप्पू मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि आकाश पुत्र चरणसिंह, चरण पुत्र भागवत, सतीश पुत्र भगवत, इंदर पुत्र हेतराम मीणा निवासी इमलाली व आंसू नाई पुत्र सब्बू निवासी बड़ौदामेव उसके बेटे की हत्या कर शव घर पर पटक गए। पुलिस ने मृतक दीपक उर्फ काला उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रेमसिंह उर्फ पप्पू निवासी बड़ौदामेव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का अनुसंधान जारी है। परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इधर इस वारदात के बाद कस्बे में दहशत है।
कुछ दिन पूर्व हुआ था झगड़ा
पुलिस के अनुसार आरोपियों का कुछ दिन पूर्व आपस में झगड़ा हुआ था। इस दौरान दीपक के द्वारा बीच-बचाव करवा कर मामला शांत करा दिया था। जिसे लेकर आरोपी खुन्नस खाए हुए बैठे थे और रविवार रात घर से बुला कर लाए और डंडे से सिर में वार कर दिया।
आपस में थे दोस्त
मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे। इनका रोज सुबह-शाम एक जगह बैठना-उठना होता था। हत्या करने से पूर्व मृतक को आरोपी उसके घर से बुलाकर लेकर आए थे। इधर मामले में पुलिस उप अधीक्षक राजेश शर्मा का कहना है कि हत्या के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अनुसंधान जारी है। वहीं बड़ौदामेव चिकित्सा अधिकारी राजवीर का कहना है कि सिर में फ्रेक्चर था। ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण मौत हुई है। धारदार हथियार से वार किया गया था। बिसरा एफएसएल के लिए भेज दिया है।