
कलश व शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।
अलवर. जिले में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव उत्साह से मनाया। जिले के गोलाकाबास में सर्वब्राह्मण समाज ने एक जाझम पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया और खुशहाली की कामना की।
भगवान परशुराम की विधि-विधान से पूजा कर बैंड बाजे तथा डीजे के साथ कस्बे स्थित बालिका स्कूल के पास खेड़ा वाले बालाजी से कलश व शोभायात्रा प्रारंभ की गई। जिसमें कस्बे सहित बिरकडी, पेमावाला, स्यालुता, धीरोडा, गुरुका खेड़ा, नामदरपुरा, दडलपुरा, पावटा, बलदेवगढ़ आदि स्थानों से विप्र बंधुओं ने भाग लिया। कलश व शोभायात्रा कस्बे के बिरकडी रोड, मुख्य स?क मार्ग होते हुए मूर्ति मोहल्ला, साहू, प्रजापत, खटीक, मीणा, ठाकुर व देवरी मोहल्ले से पुराना बाजार, पटेल मोहल्ला से खेड़ा वाले बालाजी मंदिर पहुंचकर सामूहिक आरती के साथ विसर्जित हुई। यात्रा का सभी समाजों ने जगह-जगह ठंडाई, शीतल जल पिलाकर व फूल बरसा कर स्वागत किया। भगवान परशुराम के प्रसाद चढ़ाकर पूजन किया। भव्य दरबार व झांकी सजाई गई। महिलाएं सिर पर कलश लिए चली। नृत्य किया। एक-दूसरे पर गुलाल व पुष्प बरसाएं। खेड़ावाले हनुमान मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर महेश जोशी, सत्यनारायण बागोरिया, अवधेश भारद्वाज, गणपत दडंग, केदार जोशी सहित सर्व ब्राह्मण समाज के महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
23 Apr 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
