
खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए
अलवर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि मैसर्स बलदेव डेयरी, सुभाष चौक बानसूर से घी का नमूना, मैसर्स श्याम कोल्ड ङ्क्षड्रक्स एजेन्सीज, महानपुर रोड बानसूर से फ्रूट बेवरेज लिची का नमूना, मैसर्स गौरी देवी सर्विसेज सूर्य नगर अलवर से उड़द दाल का नमूना, मैसर्स बंसल सुपर स्टोर सूर्यनगर से सरस का नमूना (सरस डेयरी की टीम के साथ) एवं मैसर्स यादव डेयरी 60 फीट रोड अलवर से घी का नमूना लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पैकेङ्क्षजग मैटेरियल की भी जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से की जाएगी।
Published on:
10 May 2023 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
