20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पूर्व सरपंच हत्या मामला: शूटर सहित दो अन्य बदमाश गिरफ्तार, देखे वीडियों

पुरानी रंजिश को लेकर दिया था घटना को अंजाम

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 04, 2023

नीमराणा. क्षेत्र के ग्राम सिलारपुर के पूर्व सरपंच दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अमीर हसन ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिलारपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दिनेश यादव की 31 मई को सुबह खेत में जुताई करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नाघोडी निवासी सत्यप्रकाश उर्फ चनिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शूटर घिलोठ निवासी सचिन पुत्र भूपसिंह, नाघोडी निवासी यशपाल पुत्र मुकेश उर्फ सोनू पहलवान को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल व एक देशी कट्टा आनन्दपुर मांढण की पहाडिय़ो से बरामद किए है। गिरफ्तार दोनों शूटर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने पूर्व सरपंच दिनेश का बदमाश सत्या से शराब ठेके पर मारपीट मामले को लेकर विवाद चल रहा था। दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर अभिमन्यु उर्फ मिंटू पुत्र जसवंत का भी आपस में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों ही पक्षों ने परस्पर मामले दर्ज करवाये थे। जिसमें अभिमन्यु उर्फ मिंटू करीब दो माह तक बहरोड़ जेल में बन्द रहा। इसी दौरान पूर्व सरपंच की हत्या की प्लांनिग बना ली गई थी। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत की उप सरपंच सुशीला देवी के घर पर विवाद हो गया था। जिसमे पूर्व सरपंच ने दूसरे पक्ष का साथ दिया था। ऐसे में ग्राम पंचायत उप सरपंच के बेटे जयवीर रंजिश रखने लगा और सरपंच को मारकर सरपंच पद लेना चाहता था। अप्रैल 2023 में नीमराणा में बावड़ी के पास हनुमान मेले के दौरान हुई मारपीट में सचिन व यशपाल के चोट आई थी। ऐसे में सत्या उर्फ चनिया, अभिमन्यु उर्फ मिंटू व जयवीर ने मिलकर पूर्व सरपंच को मारने की योजना बनाई और बदमाशों को हथियारो के साथ ही आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई।

हत्या के विरोध में आक्रोश सभा कल
शाहजहांपुर. नीमराणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिलारपुर के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के पति दिनेश यादव की हुई निर्मम हत्या के विरोध में 6 जून को राजस्थान गोसेवा समिति अलवर के आह्वान पर गौशाला परिसर नाघोडी में आक्रोश व शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। गोशाला समिति जिलाध्यक्ष रामनिवास थानेदार ने बताया कि पूर्व सरपंच दिनेश यादव नाघोडी सहित जिलेभर की गोशालाओं में अपने योगदान के लिए पहचान रखते थे। ऐसे गौभक्त की निर्ममता से बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के विरोध में जिले भर की गोशालाओं के संचालक, राजस्थान गोसेवा समिति पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्धजन नाघोडी स्थित गोशाला में पहुंचकर हत्या के विरोध में आक्रोश सभा का आयोजन करेंगे।