पिस्टल कलर के लहंगे में विदेशी दुल्हन का निखरा रूप, देखे वीडियो
अलवर. एक और जहां भारतीय युवा आधुनिकता के चलते विदेशी संस्कृति को अपना रहे हैं, वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो विदेश में रहने के बाद भी भारतीय संस्कृति को नहीं भूल पा रहे हैँ। अलवर में शुक्रवार को विदेश में रहने वाले युवक व युवती की शादी आकर्षण का केंद्र रही।
इसमें लंदन में रहने वाली एमिली पिस्टल कलर के लहंगे में बहुत ही आकर्षक लग रही थी। एमिली ने अलवर शहर के तंवर कॉलोनी निवासी मयंक सारस्वत जो कि न्यूयार्क में आईआईटी इंजीनियर है के साथ हिंदु रीति रिवाज से सात फेरे लिए।