खैरथल (अलवर). राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के तहत खैरथल के एग्रो टावर में भी आयोजित पालनहार योजना का मुख्यमंत्री से लाभार्थी संवाद कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपचंद खैरिया रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर रहे। इस मौके पर खैरथल जिला के विशेषाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि खैरथल जिले में पालनहारों की संख्या 5525, बच्चों की संख्या 8279 की कुल एक करोड़ 22 लाख रुपए की राशि डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जारी की गईं। बैरवा ने बताया कि पालनहार योजना में प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक व बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण व शिक्षा सुनिश्चित हों, इसके लिए पालनहार योजना संचालित है। योजना के तहत आने वाले बच्चों का पालन पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने पीने व कप?ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह राशि दी जाती है।
दिलाएं लाभ
विधायक खैरिया ने आह्वान किया कि गांवों, समाज व अ?ोस-प?ोस में पालनहार योजना से वंचित बच्चों को लाभ दिलाए। कार्यक्रम में विशेषाधिकारी डॉ. बैरवा, उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा, प्रधान बद्रीप्रसाद सुमन, तहसीलदार मदनसिंह, नायब तहसीलदार रामकिशन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष घीसाराम भढ़ाना, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार, पालिका में नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, वरिष्ठ पार्षद नारायण छंगानी, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मां. शिवचरण गुप्ता, किशनगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, पार्षद मोहनलाल शर्मा, पवन वासु समेत लाभार्थी व उनके परिजन मौजूद रहे।