
रामगढ़/अलवर. रामगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन लूडो गेम और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाईन सट्टा एवं लूड़ो गेम खिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। आरोपी ठगी की राशि को अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े यूपीआई में डलवाकर उस राशि को वैध बनाने के लिए उसे जीएसटी युक्त खातों में ट्रांसफर कर देते थे। इस मामले में पुलिस ने वसीम पुत्र नवाब, साकिर पुत्र मजीद, खालिद पुत्र खुर्शीद और राजेश पुत्र बनबारी जाटव निवासी पिपरौली पुलिस थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से दो कार जब्त करने के साथ ही 5 एन्ड्रोड गोबाईल फोन, 2 स्कैनर, 5 पेनकार्ड, 2 स्पीप मशीन, 2 बैंक पासबुक, 18 एटीएम कार्ड, 6 चेक बुक सहित 71 हजार 670 हजार रुपए के नगदी बरामद की है।किराए के बैंक अकाउंट में डलवाते थे रुपए:
रामगढ़ थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर प्रतिदिन बडी संख्या में सट्टा लगाने के कारण काफी संख्या में राशि एकत्रित होती है। जिसे अलग-अलग लोगों से उनके बैंक अकाउंट किराए पर लेकर उनमें राशि डलवाते थे। इसके बदले में खाताधारक को कमीशन दिया जाता था। साथ ही उक्त राशि को वैध बनाने के लिए आरोपियों ने 2 फर्म भी बना रखी थी। जिनके जीएसटी युक्त खातों में पैसा ट्रांसफर कर देते थे। जब उनकी लिमिट पूरी हो जाती तो आरोपी अन्य फर्मों से भी कमीशन के आधार पर जीएसटी युक्त खातों का उपयोग कर उनमें रुपए डलवाते थे।
ऐसे होता था पूरा खेल:आरोपियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर लूडो एवं सट्टा खेलने से पहले ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके लिए आधार कार्ड एवं उससे लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर उसका सत्यापन किया जाता था। ताकि कोई अवांछित व्यक्ति वेबसाइट का एक्सेस प्राप्त ना कर सके। वहीं, रजिस्टर्ड व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को सट्टा लगाने के लिए रेफरल लिंक भेज सकता है। किसी व्यक्ति के रेफरल लिंक के आधार पर जुड़ा हुआ व्यक्ति जब भी उक्त वेबसाइट पर कोई धनराशि जीतता तो उसका दो प्रतिशत कमिशन रेफर करने वाले व्यक्ति को मिलता है। इस तरह यह एक चेन सिस्टेम की तरह काम करता है। जब कोई व्यक्ति उक्त सट्टे में बड़ी राशि जीत जाता तो उसे उस राशि का भुगतान नहीं किया जाता है और बेवसाइट के एडमिन की जानकारी के अभाव में वह व्यक्ति अपने पैसे वापिस नहीं ले पाता। क्योंकि उसे फर्जी वेबवाइट के कारण से यह जानकारी ही नही मिल पाती कि सट्टा कौन खिला रहा है।
Published on:
26 Jun 2025 12:24 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
