इस दौरान गणपति म्हारे घर में पधारो व मोहे चढ़ा श्याम का रंग आदि भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। इसी दिन शाम साढ़े सात बजे महाआरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसमें फेमस डांस ग्रुप की ओर से देवा श्री गणेश, सोनी डांस ग्रुप की ओर से कृष्ण रास एवं गीतांजली डांस ग्रुप की ओर से गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो पर प्रस्तुतियां दी गई। वहीं, एक नृत्य में दीपिका, दृष्टि गोयल व खुशी शर्मा आदि ने महमोहक प्रस्तुतियां दी।