
अलवर के युवाओं की पहल, गाजूकी नदी पर हुए अतिक्रमण करने वालों के लिए लिखा नदी चोर
अलवर. Gazuki River In Alwar : अलवर शहर से तिजारा रोड पर निकलेंगे तो टेल्को चौराहे से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर आगे ( Gazuki River ) गाजूकी नदी में एक दीवार पर ‘नदी चोर’ लिखा दिखेगा। नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को हटवाने के लिए जल आंदोलन समिति के सदस्यों ने यह अनूठी पहल की है। समिति के सदस्यों का कहना है कि शायद इससे प्रशासन की नींद टूट जाए! अतिक्रमणकारियों की कारस्तानी से नदी का बहाव क्षेत्र सिमटता चला रहा है। समिति को उम्मीद है कि उसकी इस पहल से प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने की याद आ जाए।
अब सब जगह जल संकट
पूरे जिले में जल संकट है। सरकार व प्रशासन नदी, नाले, बांध, तालाब बचाने की नसीहत भी देता है, लेकिन स्वयं अपने कर्तव्य की पालना नहीं करता।
सफाई भी की
अलवर जल आंदोलन के प्रतिनिधियों ने गाजूकी नदी में पहले सफाई की। फिर दीवारों पर लिखा नदी चोर। इस दौरान अनूप दायमा, अंकित संजय दीक्षित, रोहित शर्मा, वागीश खुंगर, अंकुश जैन, आकाश, विमल, इन्दर सिंह, राहुल, मोहन, मोनिका व शाहरुख आदि मौजूद थे।
पुल इतना चौड़ा, आगे बहाव की जगह नहीं
तिजारा रोड पर गाजूकी नदी पर पुल काफी लम्बाई में है। जबकि पीछे से बहाव क्षेत्र को बिल्कुल खत्म कर दिया गया। बहाव क्षेत्र में दोनो तरफ बड़ी-बड़ी दीवारें खड़ी कर दी हैं। करीब एक साल पहले प्रशासन ने जमीन की पैमाइश भी की, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया।
पत्रिका ने प्रकाशित की थी खबरें
राजस्थान पत्रिका ने गाजूकी नदी पर दीवार बनाने के समय से लगातार प्रशासन का ध्यान दिलाया। उसके बाद जमीन की पैमाइश भी हुई। अतिक्रमण चिह्नित भी किया गया। लेकिन, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। नायब तहसीलदार स्तर से नोटिस जारी करने के अलावा कुछ नहीं किया गया। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने अतिक्रमण की रफ्तार बढ़ा दी।
चाहता हूं अतिक्रमण हटे
देखिए सच्चाई तो यही है कि वे भी चाहते हैं कि अतिक्रमण हटे। पहले अतिक्रमण चिह्नित किया गया है। अतिक्रमण हटाने की नोटिस भी दिए हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस जाब्ता भी मांगा था। जिसमें थोड़ा विलम्ब हुआ। इस बीच न्यायालय के स्टे आदेश हो गए। यह भी सही है कि स्टे ऑर्डर में भी निर्माण हुआ है। जैसे ही कोर्ट का स्टे हटेगा। निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
अनिल गोयल, नायब तहसीलदार, बहादुरपुर
Published on:
24 Jun 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
