अलवर. जिले के रैणी के क्षेत्र के नागल सोहन गांव में भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा एवं हरिकीर्तन दंगल के समापन समारोह में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने शिरकत की।
उन्होंने कहा कि कहा कि बच्चों को खासकर बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं। जिससे सभ्य समाज का विकास हो सके। बिना शिक्षा जीवन असफल है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सुड्डा दंगल, कन्हैया दंगल, पद दंगल भाईचारे को बढ़ाते हैं। इनकी कथाओं के भावों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मोबाइल सनातन संस्कृति के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।
राज्यसभा सांसद ने गुरु नानकदेव का प्रसंग सुनाकर राजनीति में भाग्य आजमा रहे पैसे वाले लोगों पर कटाक्ष किया। ग्रामीणों ने समापन समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया। डोलिका राजावास की कन्हैया दंगल पार्टी ने भगवान शिव की रोचक कथा सुनाकर लोगों का मन मोहा। गांव वालों की मांग पर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजकीय विद्यालय की चारदीवारी के लिए पांच लाख देने की घोषणा की।
इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत,भाजपा नेता विजय मीणा,बन्नाराम मीणा,सुनीता मीणा,प्रधान मीरा मांगीलाल,सरपंच सरोज मीणा, जेपी मीणा,मदन परबेनी,नरसी मीणा, धन्या मीणा, टीटू मीणा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।