9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बुर्जा में कट बनने से मिलेगा फायदा, डीग जिले में नहीं होगा सम्मिलित: जुबेर

बेहतर कार्याें के लिए नपा की सराहना

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

May 27, 2023

बुर्जा में कट बनने से गोङ्क्षवदगढ़ को  मिलेगा फायदा, डीग जिले में नहीं होगा सम्मिलित: जुबेर

बुर्जा में कट बनने से गोङ्क्षवदगढ़ को मिलेगा फायदा, डीग जिले में नहीं होगा सम्मिलित: जुबेर


गोविन्दगढ़. मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने शनिवार को गोङ्क्षवदगढ़ नगर पालिका क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को भी सुना और मौके पर बिजली, पानी की समस्याओं को लेकर अभियंताओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए। चेयरमैन खान ने कहा कि भाजपा जहर घोल रही है। कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली उतरे लेकिन कांग्रेस की तरफ से उतरे। भाजपा के मुंह में राम और बगल में छुरी है, जबकि कांग्रेस के मुंह-बगल और कामों में राम है। इसके बाद उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया और कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में महंगाई बढ़ रही है। जबकि राजस्थान में गहलोत सरकार उज्जवला के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने आमजन से चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष अजय मेठी, मंडी चेयरमैन फजरू खान, कांग्रेस महासचिव सुनील मिश्रा, रोहित खेस्ती, अंशुल गोयल, सूर्यवीर मीणा, मधु गुप्ता, रेनू नरूका छोटे खान, राकेश पवार, पार्षद भीमी मीणा मुकेश गोयर आदि मौजूद रहे
क्षेत्र के विकास को लगेंगे चार चांद
मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने कहा कि बुर्जा में कट बनने से गोङ्क्षवदगढ़ के विकास को चार चांद लगेंगे। बुर्जा में कट बन जाने से सीधे हाईवे से कनेक्टिविटी मिलेगी जिसका फायदा के व्यापारियों को होगा। प्रदेश में नए जिले बनने के साथ गोङ्क्षवदगढ़ को डीग जिले से जोडऩे की अटकलें खारिज करते हुए खान ने कहा कि गोङ्क्षवदगढ़ डीग से नहीं जुड़ेगा। भले ही सरकार कठूमर को भेज दे। गजट नोटिफिकेशन में गोङ्क्षवदगढ़ अलवर जिले में ही रहेगा। उन्होंने बेहतर विकास कार्य किए जाने पर गोङ्क्षवदगढ़ नगर पालिका की सराहना की।उन्होने 2 दर्जन से अधिक लोगों को पट्टे भी वितरित किए।