8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान के जन्म पर मिलेंगे 10 हजार रुपए, विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया बजट

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अभी तक 11061 सामान्य गर्भवती महिलाओं को 4,52,63000 का बजट दिया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Sep 18, 2024

File Photo

Rajasthan News: बच्चे के जन्म के समय दिव्यांग गर्भवती महिलाओं व बच्चों की होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार ने पहल की है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रुपए को 1 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है। यह राशि को राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अभी तक 11061 सामान्य गर्भवती महिलाओं को 4,52,63000 का बजट दिया जा चुका है।

आर्थिक तंगी के चलते बच्चे के जन्म तक करती हैं काम: गौरतलब है कि भारत में अधिकांश महिलाओं को बच्चे के जन्म के समय पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता है।

अल्पपोषित माता अधिकांशत: कम वजन वाले शिशुओं को ही जन्म देती हैं।

यह भी पढ़ें : IMD का 18-19-20-21 सितम्बर के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

आर्थिक एवं सामाजिक तंगी के कारण कई महिलाएं अपनी गर्भावस्था के आखिरी दिनों तक अपने परिवार के लिए जीविका अर्जित करती हैं। इसके अलावा वे बच्चे को जन्म देने के बाद समय से पहले काम करना शुरू कर देती हैं, जिसके चलते पहले छह माह में अपने नौनिहालों को स्तनपान भी नहीं करवा पाती हैं।

प्रमाण पत्र दिखाने पर मिलेगी राशि

बढ़ी हुई राशि 3500 रुपए ऐसी महिलाएं जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से अक्षम है (दिव्यांग जन) का प्रमाण पत्र के आधार पर दी जाएगी। 1 सितंबर अथवा इसके बाद दिव्यांग गर्भवती महिला उपरोक्त जिस किश्त के लिए वह पात्रा होगी, उसको बढ़ी हुई राशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा।

ज्योति रेपस्वाल, उपनिदेशक , महिला एवं बाल विकास विभाग, अलवर।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी, 3 साल बाद खुला पोर्टल, अब पीहर की जगह ससुराल में मिलेगा लाभ

प्रथम किश्त का भुगतान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर पूर्व में 3000 रुपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया गया है। बच्चे के जन्म पर पूर्व में मिलने वाले 1500 रुपए की द्वितीय किश्त को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है। बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं प्रथम चरण के सम्पूर्ण टीकाकरण पर चौदह सप्ताह की आयु तक के सभी टीके पूर्ण करवाने पर मिलने वाली तीसरी किश्त 2000 रुपए को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया है।