21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

Google source verification

अलवर. जिले के तिजारा कस्बे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने विधायक संदीप यादव एवं दीपचन्द खैरिया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के साथ महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाद में पात्रता अनुसार योजनाओं में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड सौंपे ।


इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से शिविर में जाकर लोगों की मदद कर राहत दिलवाने को कहा । उन्होंने तिजारा को जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि कोई रास्ता निकालेंगे जिससे सभी को लाभ मिलेगा । केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर महंगाई राहत कैंपों में अधिकाधिक पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील की। विधायक संदीप यादव ने अपने विचार रखेञ शिविर में मिडिया प्रभारी देशपाल यादव एवं नपा अध्यक्ष झब्बूराम सैनी ने अतिथियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर सभापति शीशराम तंवर, कृषि मंडी चेयरमैन सरजीत , वाइस चेयरमैन जेपी यादव, मीडिया प्रभारी देशपाल यादव, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्ण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर,अख्तर खान, दिनेश रंधावा, समसूदीन, गिरीश डाटा, पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी , सहित सभी अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोटकासिम. दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत तिगांवा के राजकीय के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने लाभार्थियो को गारंटी कार्ड बांटे।