हनुमान मेला : गदा के प्रहार से भीम ने बनाई थी पोल, तब पड़ा पांडुपोल ….. देखें फोटो गैलेरी ….
जागरण में भजनों पर थिरके श्रद्धालु अलवर. गणेश मित्र मंडल की ओर से शनिवार रात को होपसर्कस पर पहला गणेश वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश वंदना में कलाकारों ने भगवान गणेश सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में वृंदावन के यशोदानंदन दास पागल बाबा सहित अन्य गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी।