अलवर / अकबरपुर. सरिस्का अभ्यराण्य में स्थित ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर पर मंगलवार को लक्खी मेला भरेगा।
मेले में जिला सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु आएंगे। मेला स्थल पर हनुमानजी के जयकारों की गंूज गुंजायमान रहेगी। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने हनुमानजी की पूजा अर्चना की। मंगलवार को सबसे पहले हनुमानजी की ज्योत देखी जाएगी और इसके बाद आरती होगी।फिर देर शाम को आरती के बाद श्रद्धालु रात्रि को मंदिर परिसर में रहकर अगले दिन सुबह पूजा अर्चना करेंगे।
पांडुपोल हनुमान मेले के अवसर पर अलवर शहर सहित जिले भर में हनुमान मंदिरों और घरों में हनुमानजी की ज्योत देखी जाएगी। घरों में दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर अलवर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में प्रतिमाओं को राम नाम का चोला चढ़ाया जाएगा।