नौगांवा. अलावड़ा. (अलवर). हरिद्वार से कांवड़ ला रहे कांवडियों के एक दल के सदस्य को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी, जिससे एक कांवड़ लाने वाले दोजीराम पुत्र गंगाराम निवासी चौमा थाना रामगढ़ गंभीर घायल हो गया और कांवड़ खंडित भी हो गई। घायल कांवडि़ए को उपचार के लिए फिरोजपुर झिरका के अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे अलवर के लिए रैफर कर दिया।
घटना की सूचना पर सभी कांवडिय़ों ने एकत्रित होकर अगोन की तोडिय़ा सोलपुर के पास जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर डीएसपी सतीश वत्स की उपस्थिति में मौजूद रहा। पुलिस के भरसक प्रयास के बावजूद भी कांवडिय़ों ने जाम को नहीं खोला। लगभग सात घंटे के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश और जिला प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ. चिनार चहल और नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन के समझाने और कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था और गंभीर घायल कांवड़ लाने वाले दोजीराम का इलाज का पूरा खर्चा और टेंपो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया।