18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव में हरियाणा बॉर्डर बनेगी ‘सिर दर्द’

- अलवर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों की सीमा लगती है हरियाणा से - अवैध शराब से लेकर नोटों की खेप तस्करी और अपराधियों आवाजाही करेगी परेशान

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Mar 22, 2024

लोकसभा चुनाव में हरियाणा बॉर्डर बनेगी 'सिर दर्द'

लोकसभा चुनाव में हरियाणा बॉर्डर बनेगी 'सिर दर्द'

अलवर. जिले में 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव होने हैं। आचार संहिता लगते ही पुलिस और प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। अवैध शराब और नोटों की खेप जब्त की जा रही और अपराधियों की धरपकड़ हो रही है, लेकिन हरियाणा बॉर्डर भी चुनाव में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी रहेगी। बॉर्डर को सील करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
अलवर जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र हैं, लेकिन अलवर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभाएं आती हैं। पूरे जिले की सुरक्षा कमान यहां के पुलिस प्रशासन पर रहेगी। 11 में से 5 विधानसभा बहरोड़, तिजारा, बानसूर, मुंडावर और रामगढ़ ऐसी हैं जिनकी सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगती है। यहां सैकड़ों कच्चे-पक्के और चोर रास्ते हरियाणा से प्रवेश करते हैं। जिसके चलते चुनाव में ये क्षेत्र संवेदनशील रहते हैं। चुनाव में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इन रास्तों का अपनाया जाता है। इन रास्तों से अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार और नोटों की खेप भेजी जाती है। वहीं, चुनाव में नेताओं के साथ लगने वाले अपराधी भी चोरी-छिपे इन रास्तो से प्रवेश करते हैं। ऐसे में पुलिस को इन रास्तों पर विशेष निगरानी रखनी पड़ती है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

पुलिस ने 14 बॉर्डर नाके लगाए

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से अलवर, कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजारा जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां 14 बॉर्डर नाके लगाए गए हैं। जिन पर 24 घंटे हथियारबंद पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्त में चार-चार पुलिसकर्मी यहां तैनात किए गए हैं। जो कि हरियाणा से अलवर में प्रवेश करने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे है। अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब, मादक पदार्थ और नोटों की खेप जब्त की जा रही है।
एक्सप्रेस-वे पर विशेष निगरानी

अलवर से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक्सप्रेस-वे पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की हरियाणा मार्का अवैध शराब और नोटों की खेप पकड़ी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान एक्सप्रेस-वे पर शीतल और पिनान में पुलिस नाके लगाए गए हैं।
----

बॉर्डर सील किए

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा बॉर्डर को सील करते हुए 14 पुलिस नाके लगाए गए हैं। जहां पुलिस 24 संदिग्ध लोगों और वाहनों की चैकिंग कर रही है।

- आनंद शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।