21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के पहाड़ों में बदमाशों का पीछा कर रही थी पुलिस, हैड कांस्टेबल की गलती पड़ी भारी, खुद को ही लगी गोली

अलवर में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल की रिवॉल्वर से खुद को गोली लग गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Himanshu Sharma

Feb 10, 2018

Head constable shot himself by revolver by mistake

पुलिस की स्पेशल टीम में कार्यरत हैड कांस्टेबल उमर दीन को शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लग गई। गोली कमर में आगे की तरफ से लगी व पीछे से निकल गई। इस कारण उमर दिन की जान बच गई। हैड कांस्टेबल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर सिपाही के हाल चाल जाने। सिपाही की हालात अब खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि अलवर में पांच बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसमें तीन पंजाब व दो बदमाश भिवाड़ी के बताए गए। बदमाशों का दिल्ली जाने का पता चला। इस पर स्पेशल टीम इनके पीछे लग गई। बदमाश कार में सवार थे। किशनगढ़बास के खानपुर मेवान गांव के पास पुलिस की टीम को बदमाशों की गाड़ी नजर आई। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस को पहचान लिया व मिर्जापुर के पास गाड़ी कच्चे रास्ते पर उतार बदमाश पहाड़ पर चढ़ गए। उस दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे। इसमें एक जीतू गुर्जर उर्फ सीटू, मोंटी सरदार उर्फ मोनी व एक उनका अन्य साथी था। तीनों के हाथ में हथियार थे। बदमाशों का स्पेशल टीम के कासम खान, उमर दीन, जान मोहम्मद, श्रीचंद ड्राइवर, रेवकी शर्मा व राजकुमार ने उनका पीछा किया। उसी दौरान पहाड़ पर पीछा करते समय उमर दीन की खुद की पिस्टल से गोली चल गई, जिसमें वह घायल हो गया। इस पर अन्य साथी उसे लेकर तुरंत अलवर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

एसपी ने बताया कि इन बदमाशों में एक बदमाश सजायाफ्ता भी शामिल है और वह बिना सजा काटे फरार चल रहा है। बदमाशों के पास दो कट्टे व एक पिस्टल होने की भी सूचना मिली थी। इसलिए उनको पकडऩा जरूरी था।