अलवर

Heatwave: झुलसा रही गर्मी, मौसम विभाग का हीटवेव अलर्ट जारी 

Heatwave: पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते इस बार नौतपा बारिश में भीग गया, लेकिन इसके खत्म होते ही अलवर शहर में सोमवार को दोपहर 12 बजे 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025

Heatwave: पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते इस बार नौतपा बारिश में भीग गया, लेकिन इसके खत्म होते ही अलवर जिला फिर गर्मी से झुलस रहा है। पूरा जिला नौतपा जैसी तेज गर्मी की चपेट में है। अलवर शहर में सोमवार को दोपहर 12 बजे 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सूर्यदेव ने भृकुटी तान ली है, जिसके चलते लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।

हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन आसमान साफ रहेगा और गर्मी लोगों को इस तरह ही झुलसाएगी। 9 व 10 जून को हीट वेव यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गर्म धूलभरी हवा चलेंगी। गर्मी का आलम यह रहा कि सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा के थपेड़े लगते रहे। यह सीजन में पहला मौका है जब सूरज ढलने के बाद भी गर्म हवा का असर रहा।

घरों में कैद रहे लोग

अवकाश का दिन होने के बावजूद रविवार को शहर के सड़कें दिनभर सुनसान रहीं। सूर्यास्त के बाद लोग घरों से बाहर निकले। शाम को शहर के पार्क, सर्किलों पर लोगों की चहलकदमी देखने को मिली। ज्यूस और शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई।

बिजली ने लोगों को सताया

तेज गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई। इस वजह से दिनभर कई जगहों पर बिजली गुल होने की शिकायतें विभाग को मिलती रहीं। एसी और कूलर पूरा दिन दनदनाते रहे।

Published on:
09 Jun 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर