अलवर. राजगढ़ पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की रविवार को बैठक हुई। बैठक में डीएसपी अंजली जोरवाल व कोतवाल राजेश वर्मा ने सीएलजी सदस्यों के साथ मेले व त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया। डीएसपी जोरवाल ने कहा कि लोग पुलिस को अपराध व अपराधियों के बारे में सूचना दें, ताकि अपराध अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की।