हिंडोला उत्सव के दौरान मंदिरों में विराजमान चल प्रतिमाओं झूला झुलाया जाएगा और श्रद्धालु भी भगवान को झूला झुलाएंगे। हिंडोला उत्सव के चलते अलवर के बजाजा बाजार स्थित बलदाऊ जी मंदिर पुराना कटला जगन्नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। मंदिरों को सजाया गया है।