15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी के सिक्के पर दिखेगा अलवर का होप सर्कस

अलवर के सर्राफा बाजार में चांदी के छोटे बड़े आकार की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ,चांदी के बर्तन चांदी का नारियल के साथ-साथ चांदी के सिक्कें भी शुद्धता की गारंटी के साथ बाजार में आए हैं।चांदी के सिक्के पर होप सर्कस का लोगो बना पहचानजिस तरह से जयपुर के सर्राफा व्यवसायियों ने हवा महल को अपने सिक्के पर स्थापित किया है। उसी तरह अलवर के सर्राफा व्यवसायियों ने अलवर की शान होप सर्कस को एक नई पहचान दी है।

2 min read
Google source verification
चांदी के सिक्के पर दिखेगा अलवर का होप सर्कस

चांदी के सिक्के पर दिखेगा अलवर का होप सर्कस

दीपावली और धनतेरस आने में है अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं । शहरवासियों ने धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी की तैयारी कर ली है। धन तेरस पर सबसे ज्यादा बिक्री लक्ष्मी गणेश और चांदी के सिक्कों की होती है। इसके लिए अलवर के सर्राफा बाजार में चांदी के छोटे बड़े आकार की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ,चांदी के बर्तन चांदी का नारियल के साथ-साथ चांदी के सिक्कें भी शुद्धता की गारंटी के साथ बाजार में आए हैं।चांदी के सिक्के पर होप सर्कस का लोगो बना पहचानजिस तरह से जयपुर के सर्राफा व्यवसायियों ने हवा महल को अपने सिक्के पर स्थापित किया है। उसी तरह अलवर के सर्राफा व्यवसायियों ने अलवर की शान होप सर्कस को एक नई पहचान दी है।

सर्राफा व्यापार समिति की ओर से चांदी के सिक्के लांच किए गए हैं। जिसमें एक तरफ होप सर्कस का लोगो लगाया गया है और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश बनाए गए हैं। इस तरह जहां-जहां भी सिक्के जाएंगे वहां अलवर का होप सर्कस भी पहचान बनेगा।सराफा व्यापार समिति के सचिव रमेश सिंघल ने बताया कि लोग अपनी क्षमता के अनुसार प्रति वर्ष सिक्के खरीदते हैं। यह पैसे की बचत का भी एक जरिया है। दीपावली के बाद साबरी भी प्रारंभ हो रहे हैं। इन दिनों भाव स्थिर होने से सोने और चांदी की ग्राहकी बढऩे लगी है।अलवर में मिलेगी हॉल मार्क की सुविधाअलवर के सर्राफा बाजार में दिल्ली, जयपुर और गुडग़ांव की तर्ज पर हॉल मार्क जाँच की सुविधा दी गई है। सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहक यहां आकर शुद्धता की जांच करवा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में अलवर में वाइट मेटल से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और अन्य आइटम लोगों को पसंद आ रहे हैं।दीपावली पूजन के लिए आए शुद्ध चांदी के सिक्कें सर्राफा व्यापार समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर सर्राफा व्यवसायियों के यहां अलवर की जनता को दीपावली पूजन के लिए समिति की ओर से शुद्ध चांदी के सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे।

समिति के सचिव रमेश चंद सिंघल ने बताया कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए यह सिक्के 10 ग्राम ,20 ग्राम ,50 ग्राम ,100 ग्राम तथा ढाई सौ ग्राम आदि विभिन्न मात्रा में मंगाए गए हैं। यह सिक्कें विशेष तौर पर दीपावली के लिए ही उपलब्ध कराए गए हैं । इनमें चांदी की शुद्धता 99.50 फीसदी रहेगी। ढाई सौ ग्राम तक उपलब्ध है चांदी के सिक्कें- सर्राफा व्यापार समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर अलवर की जनता को दीपावली पूजन के लिए शुद्ध चांदी के सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे।समिति के सचिव ने बताया कि यह सिक्कें 10 ग्राम ,20 ग्राम ,50 ग्राम ,100 ग्राम तथा ढाई सौ ग्राम आदि मैं आए हुए हैं।